Amit Shah Attack On Lalu Yadav: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) पर रविवार (30 मार्च, 2025) को तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार को जंगल राज में बदल दिया गया था. अमित शाह ने पटना में तकरीबन 20 मिनट भाषण दिया और 15 बार लालू यादव का नाम लिया.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लालू यादव ने चारा घोटाला कर बिहार को बदनाम करने का काम किया. उन्होंने आरजेडी के शासनकाल को जंगलराज बताते हुए कहा कि उनके शासनकाल को जंगलराज के रूप में ही याद किया जाएगा. इससे पहले पटना के बापू सभागार में सहकारिता विभाग की ओर से समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से किया.